संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा/पोंडीउपरोड़ा(IBN-24NEWS) ग्राम पंचायत कोनकोना में शराबबंदी के लिए गठित महिला निगरानी समिति को बांगो थाना प्रभारी व अनुभागीय अधिकारी कार्यालय में सहयोग की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति अमिता राज ने बताया कि सभी ग्राम वासियों की सहमति से ग्राम में अवैध महुआ शराब गांजा बनाने व बेचने पर प्रतिबंधित एवं देखरेख करने महिला निगरानी समिति का गठन किया गया।
समिति गठन एवं इनकी सतत निगरानी से 2, 3 माह ग्राम में पुर्ण शांति का माहौल रहा , परंतु ग्राम के कुछ असामानिक तत्वों द्वारा इन महुआ शराब बनाकर बेचने वालों को भड़काकर पुनः शराब बनवाया जा रहा है अब धीरे धीरे फिर से ग्राम शांति भंग हो रही है छोटे छोटे बच्चे नशा के शिकार हो रहे हैं, बताए गया इनका शासन प्रशासन से मांग है कि इस कार्य में हमें सहयोग प्रदान करें सरपंच उपसरपंच व ग्राम के 134 ग्रामीणों के हस्ताक्षर के साथ आवेदन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
0 Comments