विखं पाली के ग्राम माखनपुर में 13 मई को होगा समाधान शिविर का आयोजन,तैयारियों सहित लंबित मामलों को निपटाने एसडीएम ने ली क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश



कोरबा/पाली (IBN-24 NEWS) राज्य सरकार के मंशा अनुरूप तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के लंबित मामलों सहित अन्य शासकीय कार्यों में कसावट लाते हुए क्षेत्र की आम जनता सरकार की योजनाओ का उचित लाभ दिया जा सके,सरकार की मंशा है कि शहरी सहित ग्रामीण अंचल के हर परिवार को शासकीय योजनाओं का लाभ समय पर मिलना चाहिए, विखं पाली के ग्राम माखनपुर में भी 13 मई को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में समाधान शिविर का आयोजन होना है, जिसकी तैयारियों को लेकर पाली अनुभाग की एसडीएम ममता यादव ने क्षेत्र भर के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक ली साथ ही मुख्यालय ना छोड़ने एवं लंबित मामलों के तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए है,एसडीएम पाली ममता यादव ने राशन दुकानों का बेहतर संचालन,आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था,बेहतर स्वास्थ्य सुविधा,धनवंतरी मेडिकल स्टोरों का संचालन सहित सभी शासकीय कामकाज में कसावट लाने पाली अनुभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए। साथ ही गौठानों में शत प्रतिशत बोरवेल कराने,पंप लगाने, गोबर खरीदी,वर्मी टैंक बनाने,वर्मी कम्पोस्ट बनाने,शेड निर्माण के निर्देश दिए,उन्होंने वन,कृषि, उद्यानिकी विभागों से वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कराने तथा नियमित भुगतान कराने कहा है।

उन्होने निर्माणाधीन सिंचाई योजनाओं में तेजी लाने,भू-अर्जन प्रकरणों का निराकरण एवं मुआवजा वितरण,सौर सुजला योजना तथा पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित मामलों की विभागवार समीक्षा।की, उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत सहायता,नामांतरण-बंटवारा,मजदूरी भुगतान,नाला सफाई,भू-अर्जन का मुआवजा,उपचार हेतु आर्थिक सहायता,किसान क्रेडिट कार्ड,परिवार पेंशन आदि से संबंधित जनसमस्याओं-मांगो का त्वरित निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार ममता रात्रे, तहसीलदार हरदीबाजार शनि पैकरा,जनपद सीईओ वीरेंद्र राठौर,विखं शिक्षा अधिकारी डी लाल,चैतमा रेंजर मृत्युंजय शर्मा,पाली रेंजर के एन जोगी,विखं चिकित्सा अधिकारी अनिल सराफ,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ यू के तंवर,कृषि अधिकारी संदीप सिन्हा,मत्स्य विभाग लहरे,उद्यानिकी विभाग सहित क्षेत्रभर के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित हुए।




Post a Comment

0 Comments