छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडे का हुआ मरवाही आगमन ......।



संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट

 गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) आज दिनांक 01/04/2022  को छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीरज पांडे जी का आगमन मरवाही में हुआ, उन्होंने मरवाही ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में मरवाही विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली।


बैठक में संगठन के विस्तार एवम् संगठन को मजबूत बनाने के संबंध आवश्यक चर्चा की गई, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा  छात्रों को NSUI एवम् कांग्रेस पार्टी के विचार धारा  से जोड़ें , मरवाही कॉलेज को P.G. कराने के संबंध में उन्होंने बताया कि उन्होंने इस विषय पर आवेदन माननीय उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल को प्रेषित किया  है,और उन्होंने विश्वास दिलाया है कि अगले शिक्षा सत्र  से मरवाही कॉलेज मे P.G. की   कक्षाएं  संचालित हो जाएंगी ll इस दौरान NSUI के प्रदेश संयुक्त महासचिव श्री स्वप्निल शिन्हा , सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश माशिह जी, जिला सचिव कांग्रेस कमेटी श्री राजेन्द्र ताम्रकार जी , जिला अध्यक्ष NSUI गौ.पें. म. श्री अनुज ताम्रकार जी , पूर्व विधान सभा अध्यक्ष आशीष श्रीवास जी,  पूर्व अध्यक्ष मरवाही गजेन्द्र पनिका जी , पूर्व महामंत्री शेशमण यादव जी , मनोहर रैदास जी , सूरज यादव जी, कुंडेश्वर चंद्रा, सूरज चंद्रा,सुरेन्द्र,आशुतोष,दुर्गेश,प्रदीप, लव कुमार, चैन सिंह, भूपेश श्रीवास,  रेवती,अंशिनी,जानकी,लक्ष्मी ,एवम् समस्त सम्मानित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments