कोरबा/दीपका-गेवरा(IBN-24NEWS) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा चैत्र शुक्ल पक्ष वर्ष प्रतिपदा उत्सव दीपका नगर के गेवरा सरस्वती शिशु मंदिर में प्रातः मनाया गया।
कार्यक्रम में आद्य सरसंघचालक प्रणाम एवं केशव अर्चना के पश्चात ध्वज प्रणाम गीत शुभाषित अमृत वचन के पश्चात बौद्धिक श्री विवेकानंद निर्मलकर जी कोरबा प्रचारक के द्वारा दिया गया। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा मनाने की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा संघ अपना शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर है और उन्होंने बताया कि आज के दिन हिंदू नव वर्ष के साथ ही संघ के संस्थापक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिवस भी है। इसे वर्ष प्रतिपदा के रूप में मनाया जाता है बताया गया कि इस दिन राम राज्य का राज्य अभिषेक शक संवत की स्थापना व प्रकृति में कई परिवर्तन होते हैं। संगठन का महामंत्र संघ ने सिखाया।उन्होंने स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहते हुए समस्त राष्ट्र के लिए अपना योगदान देने के लिए कहा बताया कि संघ में संवाद तथा व्यक्ति के कार्य को महत्व दिया जाता है। कहां गया कि संघ को राजनीतिक नजरिए से ना देखें बल्कि कार्य को देखें स्वयंसेवक में मातृभूमि के लिए समर्पण होता है। जो राष्ट्र को परम वैभव पर ले जा सकता है।
इस अवसर पर विभाग शारिरिक प्रमुख अर्जुन राजहंस जी,विवेकानंद निर्मलकर जी कोरबा प्रचारक, लल्लूराम जी, संदीप मानिकपुरी,संजय अग्रवाल, दिग्विजेन्द्र पाण्डेय,रंजन जी, डॉ अशोक रजवाड़े,खगेंद्र कौशिक जी, मनोज शर्मा,राजेश यादव, पवन पटेल,हर्षवर्धन आदि उपस्थित रहे।
0 Comments