अभिव्यक्ति की आजादी सबको है-हितानन्द अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष।
कोरबा/दीपका/गेवरा(IBN-24NEWS) भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी व किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश यादव के खिलाफ कटघोरा थाना में शिकायत पर प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के राष्ट्रीय महामंत्री सच्चिदानंद उपासने भड़के तथा कोरबा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल को थाना में की गई शिकायत को संज्ञान में लेने के लिए कहा गया है।
ज्ञात हो कि एक दिवसीय प्रवास पर सच्चिदानंद उपासने जी कोरबा पहुंचे हुए थे। महासमुंद लोकसभा के विस्तारक रहे राजेश यादव से कटघोरा थाना में शिकायत की विस्तृत जानकारी लिया। तथा श्री यादव के साथ थाना में शिकायत को लेकर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल को सम्पूर्ण विषयों पर संज्ञान लेने के लिए कहा है तथा आंदोलन की रूपरेखा बनाने को कहा है।श्री उपासने ने कहा की सभी व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी है अगर भाजपा नेता राजेश यादव द्वारा कटघोरा जिला का मांग किया गया है उसमें क्या गलती है।श्री उपासने जी ने कहा कटघोरा विधायक ने अपने घोषणा पत्र में कटघोरा को जिला बनाने के लिए कहा था विधायक बन गया उनको कटघोरा को जिला बनाकर क्षेत्रवासियों के मत का ऋण अदा करना चाहिए। श्री यादव ने फेसबुक पर लिखा है "मुख्यमंत्री जी खैरागढ़ को 24 घण्टे में जिला बनाएंगे,कटघोरा में जिला बनाओ आंदोलन 250 दिन के करीब मुख्यमंत्री जी के मुँह से एक शब्द नही।" इसी विषय पर कटघोरा थाना में छुरी निवासी सुरेश नामक व्यक्ति द्वारा लिखित शिकायत किया गया है। कांग्रेस सरकार हमारी अभिव्यक्ति की आजादी को रोक नहीं सकता अगर छल पूर्वक इनके द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं के ऊपर कार्यवाही की जाती है हम चुप नहीं बैठेंगे आंदोलन के लिए हम सतत तैयार हैं और हमारे कार्यकर्ता भी तैयार है।जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं कर ऊपर मामला दर्ज करवाकर हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराना चाहते हैं लेकिन हमारे कार्यकर्ता राष्ट्रीय विचार धारा से ओतप्रोत हैं कमजोर नही है।
इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल संजय शर्मा प्रदेश अध्यक्ष,ज्योति वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा, जिलाध्यक्ष अनिल पाटले , नरेश टंडन भाजपा जिला मंत्री भाजपा,सन्तोषी राजन पूर्व जनपद अध्यक्ष कटघोरा, श्री सोन जी पूर्व एल्डरमैन नगर निगम कोरबा,बुधवारा देवांगन जिला उपाध्यक्ष,उत्तरा कुंभकार पूर्व एल्डरमेन, कश्यप जी,रमेश गुरुद्वान जी, डालचंद सोनी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक बद्री अग्रवाल, पूर्व महाविद्यालय छात्र,पवन पटेल, रंजन सिंह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हीरालाल आहिर आदि उपस्थित है।
0 Comments