प्रभावितों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन करते हुए अपनी मुआवजा की मांग की।


संवाददाता-हीरा दास महंत


कोरबा/दीपका(IBN-24NEWS) वहीं दूसरी ओर आज 7 अप्रैल 2022 को दोपहर 2 से 3 बजे तक ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के कृष्णा नगर इकाई समिति ने घोषणा के अनुसार प्रतिदिन एक घंटे अपनी मुआवजा की मांग को लेकर रेलवे के कार्य स्थल पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए मुंह पर काला पट्टी बांधकर मुआवजा की मांग किया ।



प्रदर्शन में शामिल ललित महिलांगे संतोष चौहान सुरेश महिलांगे फूलेन्द्र सिंह दयाराम सोनी सीमा देवी सोनी शिवलाल साहू विद्याधर अशोक साहू मोहम्मद इलाही राम अवतार सोनी बंसीलाल नाग अहिल्यादेवी शिवकुमारी गया बाई मीना देवी काशीनाथ शांति देवी गुरुवारी बाई मुन्नी सिंह दिपेश सोनी लखन सोनवानी तेजराम साहू पंपा साहू अंबिका साहू मुमताज इलाही शिवधारी विजय मेहता रेखा सोनी सरिता सोनी एवं अनेक वार्डवासी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments