कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विस्तार तथा नई सदस्यता अभियान में चालीस लोगो को पार्टी टोपी पहनाकर सदस्यता ग्रहण किया गया और बिलाशपुर में प्रशिक्षण के विषय में प्रशिक्षण की जानकारी बैठक के द्वारा की गई कार्यक्रम के दौरान अन्य पार्टी से आये मेहमान जो आम आदमी पार्टी जॉइन किये उन्हें भी अपने बात रखने का मौका दिया गया और पार्टी के पदाधिकारियों ने दिल्ली में माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के कार्य को और विचारधारा को लोगो तक पहुचाने का कार्य किया गया तथा दिल्ली के बाद पंजाब में माननीय मुख्यमंत्री भगवंतमान जी जो देश के 75 वर्ष में आज़ाद हुए और उसमें जीतने कार्य 75 साल के अंदर नही हुआ वो कार्य आम आदमी पार्टी के सरकार बनते हुए पंजाब वासियो को सरकार की वादा पर खरा उतरने का कार्य किया गया।
आज की इस कार्यक्रम में संगठन की मजबूती को ध्यान में रखते हुए पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष प्रकाश दास महंत ने बताया कि एकता की ताकत के बारे में संगठन के कार्य को मजबूती देने का कार्य किया गया आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित युवा जिला अध्यक्ष प्रकाश दास जिला सचिव विंग हीरा दास महंत जी एवम पार्टी के लिए जो निरंतर प्रयास करने वाले एवम संगठन विस्तारक बड़े भैया श्री मान महिपाल दास महंत जी विधान सभा अध्यक्ष किताब सिंग करपे जी विधानसभा सचिव कटघोरा चंद्रकांत डिक्ससेना जी जिला उपाध्यक्ष यूथ विंग शालनी कलिहारे जी हरियर सिंग अगरिया प्रभारी विधानसभा कटघोरा व समस्त पार्टी के सदस्य गण उपस्थित रहे।
0 Comments