कोरबा(IBN-24NEWS)कोरोना महामारी का प्रकोप फिर सिर उठाने लगा है, दिल्ली के प्रतिदिन बढ़ते आंकड़े सच मे चौकाने वाले आंकड़े हैं। जिसका असर सभी प्रदेशों में देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी राज्य सरकार की दुर्दिष्टता प्रशासनिक व्यवस्था के आधार पर सभी जिला प्रशासन को स्पस्ट तौर पर निर्देशित कर दिया गया है कि भीड़ भाड़ स्थलों पर सतर्कता बरतें। अति आवश्यक नहीं होने की दशा में घर से ना निकलें, एवं सामूहिक कार्यक्रमों के प्रति सावधानी का परिचय दें साथ ही बिना मास्क के घर के किसी भी सदस्य को बाहर ना जानें दें। यदि आवश्यकतावश घर से बाहर जाएं तो नियमित रूप से सेनेटाइजर या साबुन का इस्तेमाल करते रहें। बच्चों का विशेष ध्यान रखें, उन्हें बाहर सामुहिक रूप से खेलने जाने देने से परहेज़ करें। राज्य शासन ने बढ़ती गर्मी एवं प्रदीन बदलते मौसम के कुप्रभाव से बचने के लिए स्कूलों को निश्चित समय के लिए बंद करवा दिया है। ताकि बच्चे सुरक्षित रहें।
उक्त जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रकाश अनंत ने दी।
0 Comments