कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) पाली विकास खंड के ग्राम सिल्ली घुनघुटटीपारा में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वां जन्मोत्सव मनाया गया ।इस कार्यक्रम में बच्चों ने पेंटिंग प्रदर्शनी लगाई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राम जी एक्का एवं अध्यक्षता श्री आर एस कोशले एवं विशिष्ट अतिथि में श्री देवानंद पंत जी सहसचिव जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण , तथा एस एल कोशला साहब,आर के कमलसेन, कृष्ण कुमार यादव शिवपुर रहे। कार्यक्रम में सबसे पहले बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की तैल चित्र पुष्प अर्पित किए र पूजा किया गया । इसके बाद बच्चों की चित्रकारी प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया गया ।इस कार्यक्रम में विचार गोष्ठी आयोजित किया गया। सभी अतिथियों ने बाबा साहब के विचार को साझा किया । बच्चों को पुरस्कृत किया गया एवं मिठाई खिलाई गई । कार्यक्रम का आयोजन नेहरु युवा केंद्र कोरबा एवं जन विकास परिषद एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा किया । कार्यक्रम में विनय कश्यप, रजनी कश्यप,सहोदरा कैवर्त, शालिनी इंदुवा, श्रीमती दिव्या महंत, एवं आसपास के ग्राम के लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार मरकाम ने किया और आभार व्यक्त ज्ञानचंद इंदुवा ( सामाजिक कार्यकर्ता) ने किया ।
0 Comments