( छत्तीसगढ़ी सुपर स्टार मन कुरैशी के साथ बेस्ट आर्ट डायरेक्टर अनिल पटेल)
पाली / कोरबा (IBN-24 NEWS)छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार बेस्ट आर्ट डायरेक्टर अनिल पटेल जो कि कोरबा जिला के पाली नगर के निवासी है उन्होंने कोरबा जिला सहित पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम के रोशन कर रहे है, छत्तीसगढ़ी की कई फिल्मों में काम कर चुके अनिल पटेल हाल ही में डायरेक्टर मनोज वर्मा फेम बुलंद अमेज राष्ट्रीय पुरस्कार के डायरेक्शन में मिस्टर टेटकू राम ,दू लफाडु, प्रेम चंद्राकर के डायरेक्शन में बैरी के माया ,प्रकाश अवस्थी के डायरेक्शन में मया2, उत्तम तिवारी के डायरेक्शन में लव लेटर, प्रणव झा के डायरेक्शन में डार्लिंग प्यार झुकता नहीं, सतीश जैन के डायरेक्शन में ,चल हट को नो देख ली ही ,हाल ही में हिंदी मूवी अनिल सिंह के डायरेक्शन में मिड डे मूवी का नाम है जो कि अभी इस मूवी को करना है, यह फिल्म सुमित मिश्र के डायरेक्शन में अनमोल बंधन प्रकाश अवस्थी के डायरेक्शन में माया-3 मैं कार्य करेंगे ,छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली विकासखंड के रहने वाले अनिल पटेल पाली सहित कोरबा जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
अपने कलाकार प्रदर्शन कर बेस्ट आर्ट डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं इनके कार्य से प्रभावित होकर क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है एजुकेशन डेवलपमेंट द्वारा आयोजित मोर रायपुर ट्रेनों में स्वर्गीय विजय कुमार स्थिति में स्मार्ट सिनेमा अवार्ड 2022 का आयोजन बीटीआई ग्राउंड में संपन्न हुआ था जिसमें डार्लिंग प्यार झुकता नहीं फिल्म के अभिनेता मन कुरैशी को बेस्ट एक्टर व अभिनेत्री को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था अनिल पटेल द्वारा बेहतरीन कार्य किया गया था उनसे पाली जिला सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है, एक बेहतर कलाकार अपने जीवन में बनने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं,
0 Comments