संवाददाता-दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक पहुंचे तथा विद्यालय की कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों से संवाद किया। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ. मुकुल ईश्वर लाल साह(इ.गा.रा.ज.वि.) कुलपति व अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी (इ.गा.रा.ज.वि. व के.वि. अमरकंटक) कुलाथिपति डॉ. अशोक मोदक ( गु.घा.वि.बिलासपुर) डॉ. अलोक श्रोत्रिय( मनोनीत अध्यक्ष) कुलसचिव पी. सिल्लुवैनाथान कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र भदौरिया उपस्थित रहे| सभी अतिथियों का स्वागत मधुर स्वागत गीतों से किया गया| माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर सरकार ने कक्षाओं का निरीक्षण किया| कक्षा 9,10 और12 में गणित,विज्ञान से सम्बंधित विषयों पर चर्चा की साथ ही बच्चों के भावी जीवन की योजनाओं के बारे में भी पूछा |प्राथमिक कक्षाओं में बच्चों को प्रेरणादायक लघु कहानी कथा शैली व भावुकता के साथ सुनाई |कक्षा दसवीं की छात्रा मैंकला नामदेव और वसुंधरा सिंह चौहान विद्यालय के सभी कक्षाओं में मंत्री डॉक्टर सरकार को भ्रमण कराया तथा पूरे विद्यालय से उनको परिचित कराया। मंत्री डॉक्टर सरकार से इन छात्राओं ने सवाल भी किए जिसका जवाब मंत्री ने सहजता पूर्वक दिया। बाला प्रोजेक्ट के लिए प्रभारी प्राचार्य तुषार ठोसर की सराहना की | विद्यालय के सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जब मंत्री डॉ सुभाष सरकार की आंखें छलछला गई।
केंद्रीय विद्यालय अमरकंटक पहुंचे केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखें छलछला गई। डॉ सुभाष सरकार छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें शिक्षक एवं छात्रों के अंतर्संबंध पर बताया कि एक शिक्षक एवं छात्र के बीच पढ़ाई के दौरान अनुशासन का रिश्ता तो बनता ही है साथ में भावनात्मक रिश्ता भी बन जाता है। एक छात्र को तैयार करने में शिक्षक जी जान झोंक देता है जिसे छात्र ही महसूस करता है।
डॉक्टर सरकार शिक्षक और छात्र के अंतर संबंधों पर व्याख्यान देते हुए इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें भर आई। उन्होंने छात्रों से कहा कि जब छात्र अपने जीवन में अच्छा मुकाम हासिल करता है तो सबसे ज्यादा खुशी शिक्षक को ही होती है।
0 Comments