शिक्षा विभाग की महती योजना, अंगना म शिक्षा कार्यक्रम आयोजन किया गया...।

   


संवाददाता-हीरा दास महंत

कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) शनिवार को शा.प्रा. शाला मुढ़ाली  संकुल जवाली मे शिक्षा विभाग की महती योजना अंगना म शिक्षा  कार्यक्रम  का आयोजन किया गया जिसमे सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम  का शुभारंभ किया गया ।तत्पश्चात माताओं  का उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत कटघोरा वि.ख.के बी.आर.जी.श्रीमती श्रद्धा  शर्मा के द्वारा अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य एवं उसकी सफलता पर विस्तार से चर्चा किया गया। बच्चों  के शैक्षिक दक्षता का आकलन हेतु नौ काउंटर  के माध्यम  से सपोर्ट कार्ड भरा गया।   


 


          

    विशेष रुप से कोरोना काल मे आँनलाइन माध्यम  से शैक्षिक  कार्य  को सुचारू रुप से संपादित करने एवं अंगना म शिक्षा कार्यक्रम मे विशेष सहभागिता के लिये मौहारपारा से सरोजनी देवी,रूपा टांडिया ग्राम मुढ़ाली से गणेशी कंवर, मीना किरन,शीला कंवर जवाली से रवीना चौकसे एवं बांकिमोंगरा से नगमा,शबनम एवं नुरेशा को स्मार्टमाता के खिताब से नवाजा गया एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।                  

माताओं के द्वारा ब्यंजन मेला का आयोजन भी  किया गया जो सराहनीय रहा ।कार्यक्रम मे विशेष रूप से शाला प्रबंध समिति  के अध्यक्ष  सदस्य एवं स्वास्थ्य मितानिन,माताएँ एवं संस्था के प्रभारी प्रधान पाठक श्री शिवकुमार श्रीवास ,सहायक शिक्षिका एवं बी.आर.जी.श्रीमती श्रद्धा शर्मा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments