कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) दिनांक 2 अप्रैल 2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरी विकासखंड कटघोरा जिला कोरबा में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा नवमी मैं अध्ययनरत पात्र छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकल वितरण ग्राम पंचायत डोंगरी के सरपंच श्री इंद्रपाल सिंह कंवर वरिष्ठ नागरिक श्री अमृत दास महंत संकुल समन्वयक डोंगरी श्री लक्ष्मी शरण कोसले और संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री जी एस चौबे संस्था के ही शिक्षक श्री आरआर तिवारी और श्रीमती मीरा एक्का की उपस्थिति में वितरण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच डोंगरी श्री इंद्रपाल सिंह कंवर के द्वारा विद्यालय को प्राप्त कुल 46 नग साइकिल प्राप्त हुआ था जिसमें से कुल 31 नग साइकिल वितरण किया गया बचे हुए साइकिल को छात्राओं को अगले दिवस उनकी उपस्थिति में किया जाएगा।
0 Comments