सेक्टर सिरमिना के आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलौना एवं मेट का किया वितरण......।

 



कोरबा/पोंडी उपरोड़ा(IBN-24NEWS) एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया जिला कोरबा के अन्तर्गत सेक्टर सिरमिना के 39आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए खिलौना एवं मेट का वितरण किया गया। जिसमें सेक्टर सुपरवाइजर श्री मती बी.मिंज की उपस्थिति में जनपद सदस्य श्री संतराम श्याम, सिरमिना सरपंच श्री दिवाकर सिंह मरकाम, पंच रीता गोस्वामी के कर कमलों से सभी 39 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वितरित किया गया। 


सेक्टर सुपरवाइजर श्री मती बी.मिंज के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को खेल खिलौनों का सही उपयोग एवं रखरखाव की जानकारी दी गई। सही समय पर आंगनवाड़ी का संचालन सुनिश्चित करें एवं पोषण माह के अंतर्गत अपने आंगनबाड़ी केंद्र के महिलाओं को एनीमिया की जानकारी देना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में श्यामता यादव, बुधवारो यादव,निरासो बाई,ललिता आर्मो एवं सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments