कोरबा (IBN-24NEWS) इंडियन पब्लिक स्कूल के द्वारा विकासखंड पाली के अंतर्गत आने वाले अपनी सभी शाखाओं क्रमशः पाली , पोड़ी, चैतमा में वर्तमान सत्र (२०२२-२३) का दाखिला प्रारंभ कर दिया है ।
ज्ञात हो कि शिक्षा देने हेतु कृत संकल्पित इंडियन पब्लिक स्कूल का सफलतम १० वर्ष पूर्ण होने पर पिछले सत्र (२०२१-२२) से चैतमा एवं पोड़ी में दो नई शाखा का शुभारंभ किया गया है ।
बच्चो के माता पिता अपने नजदीकी स्थान के सुविधा अनुसार बच्चो का दाखिला करा सकते है । इंडियन पब्लिक स्कूल CGBSE से मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम स्कूल है जो अपने छात्र - छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ अनुशासन और संस्कार दोनो प्रदान करती है ।
अभी वर्तमान शिक्षा सत्र २०२२-२३ का १ मार्च से दाखिला शुरू हो चुका है जिसमे अप्रैल माह से नर्सरी से क्लास १० तक की कक्षाए शुरू कर दी जाएगी । साथ ही RTE के तहत ऑनलाइन पंजीयन शुरू हो चुका है ।
अधिक जानकारी के लिए इंडियन पब्लिक स्कूल के नंबर पर संपर्क कर सकते है फोन -9424150121,9340889340
0 Comments