कोटा थाना में मदमस्त होकर कोटा स्टॉप ने मनाया होली का त्योहार....।



संवाददाता-दिनेश निषाद की रिपोर्ट

बिलासपुर/कोटा(IBN-24NEWS) आम जनता के जान माल की सुरक्षा और शान्ति व्यवस्था की जवाबदार बिलासपुर जिले की कोटा पुलिस की यह होली खेलने वाली रंगों से सराबोर तस्वीर आपको हैरान कर देगी।

भले इस तस्वीर को एक बार देखने पर कुछ गलत नजर नहीं आता लेकिन अनुशासन नाम की कोई चीज़ है वह भी पुलिस वालों के लिए तो और जरूरी हो जाता है।

यह पुलिस कर्मियों की अर्धनग्न तस्वीर कोटा थाने से निकल कर बाहर आई है जिसमें 20 से अधिक पुलिस कर्मियों नें होली खेलने के बाद ठीक थाने के सामने खिंचवाई है। जिससे 12 से अधिक पुलिस वाले अर्धनग्न अवस्था मे नजर आ रहे हैं।

सभी की आंखों में नशा साफ झलक रहा है सोचने वाली बात यह है तस्वीर थाने के सामने की है जहाँ रोज दर्जनों लोग आते है इस दिन भी आए होंगे जिसमें महिलाएं भी होंगी सभ्रांत परिवार के लोग भी होंगे इन पुलिस कर्मियों को इस हालत में देखकर क्या सोचा होगा।बहरहाल पुलिस के उच्च अधिकारियों को कम से कम इस तस्वीर को देखकर संज्ञान में लेना होगा कि पुलिस का ऐसा अनुशासन सही है।

Post a Comment

0 Comments