आज दिव्यांग खिलाड़ी रवाना होंगे राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप हेतु उदयपुर ....।


पेंड्रा-राष्ट्रीय पैरा स्विमिंग तैराकी प्रतियोगिता ।




संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) राजस्थान के महाराणा प्रताप ,खेल गांव, स्विमिंग पूल  उदयपुर के तरणताल में आयोजित किया गया है जिसके लिए छत्तीसगढ़ की 14 सदस्यीय टीम आज रवाना होगी । 



 

टीम के मुख्य आकर्षण होंगे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के चार दिव्यांग खिलाड़ी गौरतलब है कि कोविड19 के बाद राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । छत्तीसगढ़ 14 सदस्यीय दल में इस जिले के चार होनहार पैरा स्वीमर जिसमें सीनियर वर्ग में  जंतराम पनिका पिता शालिक राम ग्राम सोनबचरवार, 50 मीटर फ्री स्टाइल,50 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, सोमेश्वर धुर्वे पिता स्व. रत्तूराम ग्राम झावर  100 मीटर फ्री स्टाईल , 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक, 200 मीटर आई मिडले ,अंजना बाई पिता देवान  ग्राम पनकोटा (महिला वर्ग), 50 मीटर फ्रीस्टाइल 100 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक,सब  जूनियर वर्ग में रोहित कुमार पुषाम पिता गुलाब ग्राम  पनकोटा, 50 मीटर फ्रीस्टाइल, 50 मीटर बैकस्ट्रोक और 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक।


 विदित हो कि बिलासपुर के तरणताल में चयन ट्रायल में यह चारों बच्चे अच्छे टाइमिंग के कारण चयनित हुए हैं, तथा आज तक बिना स्विमिंग पूल के तालाब में तैर कर उन्होंने रिकॉर्ड बनाते हुए छत्तीसगढ़ के लिए मेडल हासिल किया है। 


वर्तमान में स्विमिंग पूल खुल जाने के कारण यह सभी बच्चे गहन प्रशिक्षण के बाद उदयपुर के लिए रवाना होंगे। खिलाड़ियों की उत्साहवर्धन के लिए क्षेत्र के गणमान्य नागरिक , अधिकारी कर्मचारी, और विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारीयों , समाजसेवीयों  के द्वारा शुभकामनाएं दी गई ।

Post a Comment

0 Comments