कांग्रेसी नेताओं द्वारा मरवाही आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत छात्राओं को वितरित किया गया।



संवाददाता-  दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


जीपीएम/ मरवाही(IBN-24NEWS) 8-3-2022 जिला जीपीएम अंतर्गत विकासखंड मरवाही की आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मरवाही में स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 9 वी की  बालिकाओं को निशुल्क साइकिल का वितरण किया गया साथी शाला परिसर में अतिथियों के द्वारा बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। जनप्रतिनिधियों ने उद्बोधन में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ठोस कदम उठाने एवं कोई भी समस्या होने पर सीधे संपर्क करने को कहा, शिक्षकों एवं संस्था प्रमुखों को प्रोत्साहित किया।



विदित है कि छत्तीसगढ़ सरकार माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी स्कूल की बच्चियों को आगे बढ़ाने के नए नए योजनाओं से बच्चियों को लाभ दे रहे।

सायकल वितरण से दूर दराज गांव से आ रही लकड़ियों को आने जाने में राहत मिल रही है।

सायकल वितरण में उपस्थित सदस्य जनभागीदारी अध्यक्ष हरीश राय जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा जिला महामंत्री राकेश मसीह जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य - सुभम पेन्द्रों ब्लाक उपाध्यक्ष नारायण श्रीवास जनपद सदस्य मरवाही श्रीमती रेखा मसीह कुम्हारी जनपद सदस्य उमा पाव स्टाफ में- श्री शैलेन्द्र अग्निहोत्री ( प्राचार्य ), दिनेश राय, विनोद श्रीवास,    रोज़ी अलकरी, ज्योति राय, विभा कुमारी, रत्नेश पीटर्स, शोएब हरीश, प्रवीण जायसवाल, राकेश सोंधिया, निखिल राव अनिल राय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मरवाही,निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा 9 वी की छात्राओं को वितरित किया गया।

Post a Comment

0 Comments