कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS)कटघोरा विकास खण्ड के अंतिम छोर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अखरापाली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस राजेश यादव भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी झुग्गी झोपड़ी,जनपद सदस्य गिरजा बाई बिंझवार,रुक्मणी यादव,सरपँच जमुना बाई,बेबी कँवर पूर्व सरपंच की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया।
माता सरस्वती की तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता,एकल गीत,अन्तकाक्षरी,छत्तीसगढ़ी की गीत,राष्ट्र में महिलाओं की भूमिका,छत्तीसगढ़ महतारी पर निबंध प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा राष्ट्र विकास में महिलाओं का योगदान को बतलाया।विशिष्ट अतिथि गिरजा बिंझवार ने कहा आज सभी क्षेत्रों में मातृ शक्तिया ईमानदारी से पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।अंत मे सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच जमुना बाई,शकुंतला कोरवा, कौशिल्या, ईश्वरी,संगीता, राजकुमारी, वृहस्पति, शिव कुमारी, सुक बाई, मंगल कुंवर, सुमित्रा बाई,धीरज बाई,रुक्मणी बाई, प्रेम सिंह,उदय कुमार, वृजपाल,धीरपाल, आनन्द सिंह सहित आदि पंच सरपंच सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
0 Comments