कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS)प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैतमा मे 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के सभी महिला कर्मचारियों को श्रीफल पुष्प गुच्छ.और अन्य उपहार देकर वरिष्ठ डॉक्टर कंवर के द्वारा सम्मानित किया गया, इसी कड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं उपस्थित महिलाओं को महिला सशक्तिकरण की अधिकार के बारे में जानकारी डॉक्टर लक्ष्मीशरण यादव द्वारा दिया गया, उन्होंने अपने उद्बोधन पर करोना कॉल में महिला स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किए गए अमूल्य योगदान को याद किया, यह योगदान हमें याद रखना है कहा कि हमें गर्व है अपने उन सभी महिला डाक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, वार्ड ब्वाय, पैथोलाजिस्ट, सुरक्षाकर्मियों और सफाईकर्मियों पर, जिन्होंने महामारी के समय में अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे जुनून और सेवाभाव से जिस तरह से लोगों की सेवा की है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक और भविष्य के लिए एक मिसाल है। हम सभी को कोरोना महामारी से निपटने में स्वास्थ्य कर्मियों के योगदान को कभी भी भूलना नहीं चाहिए। कोरोना महामारी के दौरान ही इन सभी स्वास्थ्य कर्मियों की सही उपयोगिता के बारे में हम सभी को एहसास हुआ है। इन सभी योद्धाओं द्वारा कोरोना काल में न सिर्फ कोरोना, बल्कि दूसरी स्वास्थ्य सेवाओं को भी पहले की तरह जारी रखने में हर संभव सेवाएं प्रदान की है, और खास कर महिला स्वास्थ्य कर्मियों का अमूल्य योगदान रहा है इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी सरिता लहरें, चिंकी राजपूत,डॉ प्रभा राठौर, झूल कुंवर, सोन कंवर, अरुणा महंत आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
0 Comments