संवाददाता-जहीर जुनजानी
बिलासपुर/रतनपुर(IBN-24NEWS) एसएसपी-बिलासपुर पारुल माथुर के निर्देशन पर ग्रामीण-इलाके में चलाए जा रहे जागरूकता-अभियान “जानबो-त-बचबो” अभियान की शुरुआत रतनपुर से की गई थी.
वर्तमान-डिजिटल-युग के समय मे टेक्नोलॉजी का सदुपयोग कम दुरुपयोग ज्यादा हो रहा है..सायबर-अपराधियो के द्वारा अपराधों के नित नए-नए तरीकों से लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं खासकर ग्रामीण-क्षेत्रों में ग्रामीण-परिवेश में रहने वाले लोग काफी सीधे-साधे व सरल स्वभाव के होते हैं..जो की साइबर-ठगो के द्वारा अलग-अलग तरीकों से किए जा रहे सायबर अपराधों के बारे में जानकारी नही होने पर अक्सर ठगी का शिकार होते रहते हैं ग्रामीण-क्षेत्रों के ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए पुलिस-अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा ग्रामीण-जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है..जिसके तहत आज इस अभियान के दौरान ग्राम पंचायत केंदा के ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के होने वाले ठगी-सायबर-अपराध से बचने उनके खुद के कानूनी-अधिकारों के बारे में जानकारी सहित सायबर-अपराधों से बचने के उपायों के बारे में बताया गया..इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच..पंचायत के बुजुर्ग सदस्य महिलाएं-पुरुष-युवा-बच्चे शामिल हुए..साथ ही इस अभियान से जुड़कर विभिन्न-अपराधों से बचने के बारे में जानकारी प्राप्त किया और आगे भी इस तरह के जागरूकता-अभियान कराए जाने की अपील की।
0 Comments