ऊर्जाधानी संगठन के सदस्यों ने जिला मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे का मनाया जन्मदिन...।



संवाददाता-हीरा दास महंत


कोरबा/गेवरा/दीपका(IBN-24NEWS)आज ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के सदस्यों ने संगठन के जिला मीडिया प्रभारी ललित महिलांगे का भव्य व हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया ।


संगठन के सदस्यों ने कहा कि जिले के कोरबा कुसमुंडा गेवरा दीपका एसईसीएल के चारों परियोजनाओं से भूविस्थापित संबंधित तथा आमजन लोगों की जनहितों के मसले को निर्भय होकर मजबूती से उठाते हैं जिले में समस्याओं के मामले को समाधान के लिए नया आयाम देने की कोशिश कर रहे हैं आज उनके जन्मदिन के अवसर पर ऊर्जाधानी भूविस्थापित संगठन के सदस्यों ने उनका जन्मदिन भव्य और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और जन्मदिन के केक काट कर आशीष व शुभकामनाएं प्रेरित किये गये ।


महिलांगे ने संगठन के सभी सदस्यों को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।


प्रमुख रूप से कुलदीप सिंह राठौर संतोष दास महंत जगदीश पटेल रूद्र दास महंत अनसुईया राठौर रविंद्र जगत लता कुर्रे आईसा मीना सुरेश कुमार राजू यादव अर्जुन वस्त्रकार अजय यादव ललित कंवर पूजा सुकांति तुलसी उषा आदि लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments