जिला भाजपा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने किया मण्डल का दौरा....।




संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS)विगत दिनों जिला भाजपा गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के अंतर्गत भाजपा उत्तर मरवाही मण्डल की संग़ठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई.बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने अभी तक की संग़ठन की गतिविधियों की जानकारी लेते हुये कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताने की बात कही.उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को सभी क्षेत्रो में विफल बताते हुये कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस सरकार को हटाने का मन बना चुकी है.उन्होंने उत्तर मरवाही भाजपा मंडल के शक्ति केंद्रों के संयोजक और सहसंयोजक सहित विभिन पदाधिकारियों से बूथ वार जानकारी ली.

इस बैठक के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक प्रकाशचन्द्र राय ने अपने साथियों सहित भाजपा की रीति नीति एवं विचारधारा से प्रभावित होते हुये भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

इस बैठक में मुख्य रूप से आर ई सी के निर्देशक,मरवाही विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ.गंभीर सिंग,जिला भाजपा महामंत्री डॉ.शिवप्रताप राय, मण्डल अध्यक्ष किशन सिंग ठाकुर, मनीष अग्रवाल, पुष्पेंद्र त्रिपाठी ,योगेंद्रसिंह नहरेल,कमलेश यादव, आयुष मिश्रा,डॉ.नरेंद्र पांडे ,अभय वर्मा ,गणेश जायसवाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुये।

Post a Comment

0 Comments