होली के पूर्व चौकी प्रभारी बेलगहना दिखे एक्शन मोड में....।

ग्रामीणों की शिकायत पर लगाम लगाते हुए आप फर्राटे भर रहे बाइकर्स पर हुई कार्यवाही।

दर्जनों  गाड़ियों पर किया गया चलानी कार्यवाही।


संवाददाता-जहीर जुनजानी की रिपोर्ट


बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS)ग्रामीणों  के शिकायत पर चौकी प्रभारी बेलगहना एक्शन मुड पर आ गए उन्होंने तत्काल शिकायत को गंभीरता से लिया और फर्राटा भर रहे मनचले युवकों पर चलानी कार्यवाही की बेलगहना के मेन चौक से लेकर बस स्टैंड चौक तक रोज शाम गाड़ियों को बीच सड़क पर खड़ा कर लोग खरीदी करते थे जिसके कारण जाम लग जाया करता था।



और लोगों को आने जाने में परेशानी भी होती थी और कुछ युवकों के द्वारा मेन रोड पर तेज हारन बजाना एवं फर्रटे से चलाते नजर आते थे और हुटिंग करते हुए गाड़ी चलाने से  ग्रामीणों को बड़ी परेशानी होती थी साथ ही साथ 12वीं और 10वीं के बोर्ड एग्जाम होने के कारण अभिभावकों को तेज आवाज से एवं बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।


 जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बेलगहना चौकी प्रभारी से की इस पर चौकी प्रभारी ने आज दर्जनों गाड़ियों पर कार्यवाही किया और होली आने के पहले ही हुडदंगईयों पर नकेल कसने की जो कोशिश चौकी प्रभारी ने की इससे यह प्रतीत होता है कि होली के समय हुड़दंगईयो के ऊपर लगाम कसा जा सकता है इस कार्यवाही से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है उन्होंने  चौकी प्रभारी बेलगहना को  धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments