कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ राजेश यादव ने कहा सहारा इंडिया हितग्राहियों को घुमाने की परम्परा को छोड़कर रुपये वापस करें वरना हमें आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ेगा।
ज्ञात हो कि सहारा इंडिया जो मेन रोड कटघोरा में स्थित है जहा पालिसी कराना पैसा लेने देन का कार्य होता है वहा कटघोरा निवासी आलोक पाण्डेय की माता जी श्रीमती अनिता पाण्डेय ने भी अपना क्यू शॉप में दिलीप दुबे एजेंट से कराया था जो 2017/2018 में मेचुवल होना था जब वहा पर पालिसी धारक वहा पहुंचे तब उन लोगो के द्वारा क्यू शॉप पालिसी अभी न्यायालय के हैं करके गुमराह करवाते हुए आलोक के घर में जा कर संजय कुमार दिलीप दुबे द्वारा दूसरे पॉलिसी में करवा दिया गया व कहा गया की यह 3 साल अर्थात 06/02/2022 को यह पैसा आप को वापस एक मुस्त मिल जायेगा लेकिन उनके द्वारा सहारा इंडिया जाने पर अभी पैसा नही है और कई प्रकार के विषयों को ले के घूमा दिया जा रहा है जिससे प्रताड़ित होकर आलोक पाण्डेय ने बताया कि सोमवार की सुबह 11 बजे सभी पालिसी धारकों को उपस्थित होने का निवेदन किया है कंजूमर कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगै की बात कही है।जबकि भाजपा नेता श्री यादव ने कहा यदि हितग्राहियों को निश्चित समय पर रुपये वापसी नही होती हैं तो आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ेगा तथा धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया जाएगा।
0 Comments