मुंगेली(IBN-24NEWS) श्रीमद् भागवत महापुराण कथा आयोजित 7 अध्याय स्व. श्री रमेश राजपूत का वार्षिक श्राद्ध (बरसी) में रखा गया था दिनांक 09.03.2022 बुधवार को जिसमें उपस्थित राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव लक्ष्मण राजपूत सम्मिलित होकर श्रीमद् भागवत भगवान की दर्शन किया।
और भगवान से प्रार्थना विनती कर मृतात्मा को शांति प्रदान करें भगवान से प्रार्थना किया उपस्थित महेश राजपूत गणेश राजपूत सरिता राजपूत सुधीर राजपूत बबीता मनीषा समीत विजय कुमार पूना रिभु कमलेश आशीष प्रदीप हर्ष मुकेश राजपूत एवं समस्त ग्राम वासी सोनपुरी पथरिया जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ प्रदेश।
0 Comments