दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
जीपीएम (IBN-24NEWS)शासकीय महाविद्यालय वर्ष 2019.2020 में महाविद्यालय में स्नाकोत्तर परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जिसमें सेखवां ग्राम की पुष्पांजलि डायमंड जो कि पुष्पराज डायमंड की बहन है भौतिकी में प्रथम स्थान प्राप्त कर झेत्र का नाम रोशन किया है बता दे कि पुष्पांजलि डायमंड अभी psc एवम bed सेकंड ईयर की भी तैयारी कर रही है।बीते वर्ष उनकी शादी मरवाही सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह जी के पुत्र अनीश मसीह से हुई थी।सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments