महेन्द्र कुमार सिदार - जिला सवांददाता
धरमजयगढ़/कीदा( IBN 24 NEWS) दिनांक १२/०२/२०२२ को जनपत पंचायत धरमजयगढ़ के तत्वधान में प्रथम गोठान मेला ग्राम पंचायत कीदा में सम्पन्न हुआ,छत्तीसगढ़ शासन के योजना नरवा-गरुवा-घुरवा-बाड़ी के तहत गोठान मेला की आयोजन किया गया, जिसमे विहान समूह के दीदियों द्वारा स्व सहायता समूह में अपने विभिन्न आजीविका की वस्तुओं तैयार कर गोठान मेला में प्रदर्शन के रूप में लगाया गया,और विक्रय भी किया गया,और अपने स्वरोजगार को प्रदर्शन एवम् उक्त वस्तुओं को बिहान समूह के दीदियों द्वारा अपने हाथो से तैयार किया गया वास्तु था जो छत्तीसगढ़ राज्य की परम्परा को दरसाता है।साथ ही विहान दीदी समूह के द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित भी किया गया था।
गोठान मेला में क्षेत्र के सभी सरकारी विभाग की योगदान रहा और क्षेत्रीय ग्रामीण लोगो को शासन की लाभकारी योजना का लाभ दिया गया जैसे रेशन विभाग,महिला एवम् बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग,उद्यान विभाग,वन विभाग मुख्य रूप से शामिल था।।
वही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मालती लीलंबर राठिया रही व विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत कीदा के सरपंच श्री विजय कुमार राठिया जी रहे, साथ ही उप सरपंच श्री टोकेश राठिया,पंचायत सचिव श्री ललित कुमार साहू, रोजगार सहायक सचिव श्री जगदीश सारथी, गोठान समिति के अध्यक्ष श्री जगलाल राठिया,और पंचायत के सभी स्व महिला सहायता समूह और पूरे ग्रामवासी के ग्रामीण जन मौजूद रहे,
साथ ही जनपत पंचायत के सभी अधिकारी/कर्मचारी भी रहे मौजूद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अज्ञामनी पटेल CEO, श्री राजीव सिंग DPM जिला पंचायत रायगढ़, श्री राजाराम राठिया,श्री खीति भूषण डनसेना, एडीईओ विजेन्द पटेल, एसी मिस विनीता कुल्लू,पीआरपी श्रीमती प्रेमलता बैरागी, मिस नैना केरकेट्टा,अजीत कुजूर जांगड़े,स्थानीय कार्यकर्ता सहयोगी श्रीमती गंगाबेहरा,मीरा गायत्री नवरंग,भारती निषाद, एवम् अन्य कार्यकताओं की विशेष सहयोग कार्यक्रम में रहा।।
विहान समूह के दीदियों द्वारा खेल प्रतियोगिता भी कराया गया जिसमे कब्बड़ी,रक्सा कास्सी,फुगड़ी आदि खेल, वही कब्बडी में प्रथम स्थान कुडेकेला स्व सहायता समूह टीम ने हासिल की जिसमे महिला दीदी लोग,सुनीता महंत, पुष्पा निषाद, रत्ना श्रीवास,सविता अगारिया,गंगा बेहरा,सविता निषाद,अंबिका राठिया, चम्पा जगड़े,लीला सिंग शामिल थे,
वही कबड्डी में द्वितीय स्थान प्राप्त:- छाल टीम - इंद्रावती स्व सहायता समूह, जिसमे सहभागी रहे दीदी:- सविता, ललीता,सुशीला,अंजली,मोंगरा, मुंजा,अवंती ,अमृता,फूलकुमारी शामिल थी,
रस्साकस्शी प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान प्राप्त जामपाली माया स्व सहायता समूह ने मारी बाजी जिसने शामिल थी - सीता सारथी, नीलकुवार राठिया,सुहाना राठिया,गुरबारी राठिया,सहोद्री बाई सिदार,माधुरी सिदार,साकुंतला राठिया, अंगोरी बाई।।
रस्साकस्शी में द्वितीय स्थान प्राप्त
कीदा गंगा स्व सहायता समूह गंगा बेहरा,सुनीता,पुष्पा निषाद,कविता,अंबिका राठिया, चम्पा जांगड़े, स्वेता बेहरा, सविता अगरिया की टीम सामिल थी।।
0 Comments