कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) चैतमा विद्युत विभाग का वितरण केन्द्र का कार्यलय बंद रहता है, अब चैतमा के आमजन के मानस पटल पर अंकित है की यह कार्यलय बंद क्यों रहता है? जबकि चार साल पहले सरकार द्वारा बड़े हि तामझाम के साथ विद्युत विभाग का वितरण केन्द्र कार्यलय का उद्घाटन करते हुये उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया की उपभोगताओ को अब बिजली सम्बन्धी सभी कार्य के लिए अब पाली का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा बिजली बिल का भुगतान सहित सभी बिजली संबंधित कार्य अब यही चैतमा पर ही होगा किन्तु क्षेत्र के उपभोगताओ का दुर्भाग्य ही कहना उचित होगा की उद्घाटन के डेढ़ साल बाद भी वहा पर किसी कर्मचारी की पदस्थापना नहीं की गई केवल एक स्थानीय लड़के को बिठाकर छोड दिया गया है कार्यलय के डेढ़ साल बाद एक जे ई और एक बाबू की पदस्थापना किया गया था पर वो भी मात्र छ माह तक उसके उपरांत चैतमा मे पदस्थ कर्मचारीओ का स्थानतरण अन्यत्र कर दिया गया है,यहाँ पदस्थ सविदा कर्मी बाबू क़ो पाली मे अटैच कर दिया गया,तब से यहाँ के कार्यलय् मे ताला लटका रहता है और चैतमा क्षेत्र के उपभोगता बिजली सम्बन्धी कार्य करने व बिजली बिल पटाने के लिए पाली जाने के लिए मजबूर है कुछ उपभोगताओ के द्वारा बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कर दिया जाता है, कितनो उपभोक्ता भुगतान करने के बाद भी पुनः जुड़कर आ जाता है, जिससे उपभोगताओं को पाली विद्युत कार्यालय जाने को मजबूर होना पड़ता है ज्ञात हो की चैतमा सब स्टेशन से 50 से 60 गावों मे बिजली सप्लाई होती है और यहा पर कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी पदस्थ नहीं है पाली जाने पर भी कार्यालय मे मुलाक़ात होती अथवा नहीं होती है इसकी कोई गारंटी नहीं इन सब परशानियों को को देखते हुये ग्रामीणों ने शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुवे चैतमा का कार्यलय पुनः आरम्भ करते हुए एक जे ई और एक बाबू पदस्थ करने की मांग की है जिससे ग्रामीणों उपभोगताओं को पाली का चक्कर काटने से निजात मिल सके।
0 Comments