लेकिन उसके पहले पूरे जिले में हर गांव में मनाया जा रहा है। गांव, कलस्टर से चयनित महिलाओं को जिला में मौका मिलेगा ।
संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट
गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) कलेक्टर महोदया ,गौरेला पेंड्रा मरवाही के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम संगठन स्तर पर हो रहे कार्यक्रम आयोजित। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान द्वारा प्रथम चरण में ,ग्राम संगठन स्तर , कलस्टर संगठन स्तर में प्रतियोगिताएं दिनांक 25 फरवरी से 05 मार्च तक आयोजित होंगी। गांव की स्व सहायता समूह की प्रत्येक दीदी के पास जानकारी पहुंच रही है व सभी की सहभागिता हो रही है।
छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल कबड्डी, खो-खो,रस्साकशी, फुगड़ी कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ ,गेंड़ी दौड़ ,जलेबी दौड़, हांडी फोड़ आदि प्रतियोगिता हो रही है। साथ ही रैली के द्वारा नशा मुक्ति,बाल विवाह विरोध,महिला अधिकार, महिला सशक्तिकरण, सुपोषण,स्वच्छता,पर जानकारी दी जा रही है। ग्राम की विशेष प्रतिभावान, सम्मानित महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम हो रहे हैं।इसी कड़ी में दिनांक 26 फरवरी को सधवानी, पतरकोनी, गिरवर, हर्राटोला,सतोकपुर,ललाती, धनगवां,27 फरवरी को अंजनी, गोरखपुर,ठेंगाडांड,पीपरखुंटी, अंधियारखोह,डाहीबहरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
0 Comments