छात्रों के सम्मान में, एन. एस. यू आई. मैदान में।




संवाददाता- दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) आज दिनांक 28 फरवरी दिन सोमवर को ऑनलाइन परीक्षा एवं परीक्षा संबंधित अन्य परेशानियों के विरूद्ध  एन. एस. यू आई. के पूर्व जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में गौरेला स्तिथ माधव राव सप्रे कालेज में छात्रों द्वारा कैम्पस घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया गया।



जिसमें छात्रों की मुख्य मांग निम्नानुसार थी:-


1) जैसी शिक्षा-वैसी परीक्षा, छात्रों द्वारा कॉलेज प्रशासन से यह माँग की गई कि जब हमारी क्लास ऑनलाईन हुई तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों? अतः कॉलेज प्रशासन परीक्षा ऑनलाईन कराये।

2) छात्रों की जो स्कॉलरशिप जो अटकी पड़ी है उससे सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया।

3) कॉलेज में विगत 2 वर्षों से भूगोल (geography) जैसे महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक उपस्थित नहीं हैं, एन. एस. यू आई. द्वारा यह माँग कि गयी कि जल्द से जल्द शिक्षक की नियुक्ति की जाए। छात्रों के भविष्य से खिलवाड एन. एस. यू आई. कतई बर्दाश्त नही करेगी।



छात्रों द्वारा इस प्रदर्शन में एन. एस. यू आई. के पूर्व जिला  उपाध्यक्ष अनुज ताम्रकर, गौरव तिवारी, मोहम्मद नकीब, मोहम्मद शाद, हसनैन खान, मोहम्मद अनस, सिद्धार्थ सोनी एवं एन. एस. यू आई. के अन्य कार्यकर्ता व कॉलेज के छात्र उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments