बैसवारा रजक समाज के लिए 1000000 रुपए की घोषणा...।
संवाददाता-जहीर जुनजानी की रिपोर्ट
बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) आज बैसवारा रजक समाज के लोगों के द्वारा संत शिरोमणि गाडगे महाराज की जयंती मनाई गई इमली पारा सामाजिक भवन में यह जनती मनाई गई इस जयंती में शहर विधायक शैलेश पांडे जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था शहर विधायक कार्यक्रम में पहुंचकर संत शिरोमणि गाडगे बाबा के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया शहर विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि गाडगे बाबा स्वच्छता के जनक थे उन्होंने सभी धर्म के लोगों को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बाल शिक्षा पर जोर दिया समाज के अध्यक्ष होरी लाल रजक के द्वारा विभिन्न मांगे विधायक के सामने रखी गई जिसमें प्रमुख मांग भवन धोबी घाट एवं समाज के लोगों को एसटी वर्ग में शामिल करने की बात रखी गई जिस पर शहर विधायक ने ₹100000 देने की घोषणा की गई एसटी वर्ग में शामिल होने के लिए उन्होंने कहा कि मैं आपकी मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा बैसवारा रजक समाज के द्वारा शपथ ग्रहण का भी आयोजन किया गया था।
इस आयोजन में समाज के सभी पदाधिकारियों द्वारा समाज के सम्मुख शपथ लिया गया इस शपथ ग्रहण में सभी पदाधिकारी द्वारा शपथ लिया गया कि हम पूरी ईमानदारी से समाज की सेवा करेंगे और समाज के द्वारा महा भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिस पर सारे लोगों ने भंडारे का आनंद भी उठाया। संरक्षक मुन्नीलाल रजक राजू रजक ,जिसमे अध्यक्ष होरीलाल रजक , उपाध्यक्ष शिवचरण रजक ,उपाध्यक्ष नीलेश नर्मदा प्रसाद रजक , सचिव विजय चौधरी,सह सचिव जीतेन्द्र रजक (कालू) , संग सचिव संतोष भैया लाल रजक , कोषाध्यक्ष ,रमेश रजक (कल्लन) , बबलू रजक ,लालू रजक।
0 Comments