कोटा विधानसभा और मरवाही विधानसभा कर रहे चर्चा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान की चर्चा....।




संवाददाता-दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


गौरेला पेंड्रा मरवाही(IBN-24NEWS) जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में देखा जाए तो नगर पंचायत पेंड्रा के राकेश जालान जनता के चर्चा में आ रहे हैं जनता का कहना है कि राकेश जालान नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर हैं  व जनता को सबसे ज्यादा सपोर्ट करने वाले जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में नेता एक ही है राकेश जालान वही बात करे मरवाही और कोटा विधानसभा दोनों ही चर्चा में है ..  कोटा विधानसभा की जनता चिल्ला रही हैं जो काम विधायक नहीं कर सकता वह काम नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान कर रहे हैं राकेश जालान की एक ही खासियत है गरीबों का हमेशा उद्धार करते हैं इसलिए कोटा विधानसभा और मरवाही विधानसभा राकेश जालान के लिए हमेशा खुश नजर आते हैं l

Post a Comment

0 Comments