पल्स पोलियो अभियान का सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में किया शुभारंभ




दीपक गुप्ता की खास रिपोर्ट


पोलियो मुक्त भारत सफल बनाने के लिए सहभागिता निभाए :-राकेश मसीह सांसद प्रतिनिधि


जिले में  0 से 5 वर्ष के 53 हजार 434 बच्चों को  पोलियो का खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य


 पोलियो मुक्त भारत को सफल बनाने के दिशा में सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ने आज सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मरवाही में नन्हे बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राफ् पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। , 


राकेश मसीह सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि पोलियो मुक्त भारत को सफल बनाने के सभी जनमानस सहभागिता निभाए नन्हे मुन्ने बच्चों का पोलियो अवश्य पिलाएं,


मरवाही स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डांस हर्षवर्धन मेहर एवं स्टाफ कर्मचारी उपस्थित थे। 


जिले में  0 से 5 वर्ष के 53 हजार 434 बच्चों को  पोलियो का खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य है। इसके लिए 472 बूथ बनाया गया है। पल्स पोलियो अभियान रविवार 27 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा।  आज  सभी बूथ में बच्चों को पोलियो का खुराक दिया गया। अगले दो दिन मितानिनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थयकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments