पाली जनपद सीइओ राठौर के संरक्षण में सचिव के हौसले बुलंद, मनमानी से पंच, सरपंच परेशान, कलेक्टर से करेंगे शिकायत....।



कोरबा/पाली(IBN-24NEWS) पाली जनपद में जब से सीईओ बतौर वीरेन्द्र कुमार राठौर की पदस्थापना हुई है, पंचायतों के सरपंचों- सचिव बेलगाम हो गए है, और मनमाने भ्रष्ट्र कार्यों को अंजाम दे रहे है। इन्हें तो ऐसा लगने लगा है *जब सैंया भए कोतवाल,,, तो डर काहे का..!* पाली जनपद अधिकारी से मिले छूट के कारण भ्रष्ट्र सरपंच- सचिवों के हौसले देखते नही बन रही है। और वे साहब का धौंस बताते हुए अनियमियता की चरम सीमा पार कर रहे है। सीईओ साहब को भी सरपंच- सचिव के मनमानी व भ्रष्ट कार्यों से कोई लेना- देना नही क्योंकि पंचायत की जनता भाड़ ने जाए किंतु साहब का कमीशन कहीं न जाए...! ग्राम पंचायत जेमरा की जनता लापरवाह सचिव के कार्यों से परेशान के साथ हलाकान भी है। इस परेशानी में जनता के साथ सरपंच व सभी पंचगण भी त्रस्त है। इस विषय पर यहां के सरपंच भंवर सिंह उइके ने बताया कि सचिव बृजपाल सिंह तंवर अपने दायित्व में काफी लापरवाही बरत रहा है। सचिव के लापरवाही से गांव की जनता नया आधार कार्ड, राशनकार्ड में नाम जोड़ने, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने , जन्मतिथि सुधरवाने के लिए महीने चक्कर काट रही है। जिसके एवज में सचिव द्वारा दो से पांच सौ का मांग किया जाता है और बिना पैसे लिए काम नही किया जाता। वहीं ग्राम सभा मे भी सचिव की उपस्थिति शून्य है। सरपंच ने आगे बताया कि गांव में सचिव की घोर लापरवाही से जरूरतमंद वृद्धा, बेवा, विकलांग हितग्राहियों को चार माह से पेंशन अप्राप्त है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में हो रहे गांव गरीबी उन्मूलन सर्वे (आदिवासी सर्वे) एवं राजीव गांधी भूमिहीन किसान संवेक्षण पर भी सचिव द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा। सरपंच भंवर ने यह भी बताया कि सचिव को पंचायत संबंधित कायों के लिए बोलने पर सीईओ की धमकी दी जाती है तथा कहा जाता है कि मैं अपने हिसाब से काम करूंगा, शिकायत करना है तो जनपद सीईओ से कर दो, मैं उन्हें देशी खिलाता पिलाता हूँ। अब इस देशी शब्द को तो सीईओ साहब अथवा सचिव बृजपाल ही बता सकते है कि यह पीने की चीज है अथवा खाने की...? बहरहाल जेमरा के पंच परमेश्वर सहित गांव की जनता सचिव के कार्य रवैये से बेहद त्रस्त है। जहां सचिव सरपंच, पंचों के साथ ग्रामीणों को भी अपने सीईओ पहुँच का धौंस बताते हुए मनमानी को अंजाम दे रहा है। वास्तविक क्या है ये तो सीईओ साहब और सचिव बृजपाल तंवर ही जाने। लेकिन जेमरा के सरपंच व पंचों द्वारा मिलकर इस मामले की शिकायत कलेक्टर से करने की ठानी है।

Post a Comment

0 Comments