कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) अपराधी चुस्त पुलिस सुस्त की कहावत चरितरात्र हो रही है चैतमा चौकी के अंतर्गत,क्षेत्र में पुलिस चौकी इसलिए खोला गया की अपराधिक मामले कम हो सके, पर पुलिस चौकी खुलने से आसपास के क्षेत्रों को कोई खास फायदा नहीं हो पाया,अपराध कम नहीं हो पाया,वर्तमान जिला प्रमुख द्वारा अवैध गतिविधियों को खत्म करने मे पुरजोर कोशिश मे लगे है, दूसरी ओर उनके महातम कर्मचारियों के शह पर चैतमा चौकी के अन्तर्गत अवैध गतिविधि खुलेआम अपराध क्रमशःचलाया जा रहा है जैसे अवैध शराब, पुलिस चौकी के नजदीक ही गांजा की बिक्री, अवैध डीजल की बिक्री, कबाड़ का धंधा,अवैध रेत उत्खनन,जैसे अवैध काम बददस्तूर चालू है, यहाँ अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है अवैध शराब की बिक्री, और कबाड़ की धंधे बेखौफ चालू है कुछ दिनों से कुछ ज्यादा ही हैं,इसी तरह सड़क निर्माण कम्पनी दिलीप बिल्डिंकाम कम्पनी द्वारा कराएं जा रहे कार्य से लाखो रूपये के लोहे के सामान चोरी कर कबाड़ी वाले को बेच दिया गया पर संबंधित ठेकेदार द्वारा एफ आई आर नहीं कराने से कबाड़ वाले भी मस्त है,इसी तरह मर्ग के कई मामले हैं जिसे सुलझाया नहीं जा सका, वीर गांव वाले कृष्णा साहू के द्वारा 112 को फोन कर मरने की सूचना देना संदेहास्पद है, इसी तरह दूसरी घटना इरफ पंचायत के मोहम्मद शफीक अंसारी की मौत अभी भी रहस्य बना हुआ है , पुलिस की इसी तरह कार्यशैली चलता रहा तो लोगों का पुलिस के ऊपर विश्वास उठ जाएगा, पुलिस चौकी मे स्टॉफ की कमी के कारण विगत कई दिनों से उचित ढंग से गस्त भी नहीं हो पाता, रात्रिकालीन पुलिस चौकी सेवा ज्यादातर बंद ही पाए जाते है, जिसका भी फायदा चोर मोके पर उठाते है,चैतमा क्षेत्र में आपराधिक मामले बढ़े हुए है, चाहे अवैध शराब, गांजा, अवैध कबाड़ का धंधा, अवैध डीजल पेट्रोल की बिक्री, अवैध रेत उत्तखन्न,सभी अवैध कार्य धड़ल्ले से चालू है,रात्रि कालीन सेवा के लिए पुलिस चौकी मे जिम्मेदार नहीं रह पाते है ,आजतक के जितने भी चैतमा चौकी प्रभारी रहे उन्होंने अप डाउन करके कर्तव्य निर्वहन किया,जिसके वजह से भी पुलिस चौकी सुना हो जाता है जबकि जिला प्रशासन का सख्त आदेश है की कार्यरत कर्मचारी अपने कार्य क्षेत्र के निवास स्थल पर रहेंगे।
0 Comments