कोरबा(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल रायपुर बुढ़ा तालाब धारणा स्थल पर जारी है। 2 जनवरी रविवार को धमतरी जिला एवं कोरबा जिला से हजारों की संख्या में स्कूल सफाई कर्मचारी उपस्थित हुए। अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ धमतरी जिला के द्वारा खाद्य सामग्री एवं आवश्यक धन राशि का सहयोग किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 18 दिसंबर को बस्तर संभाग के सुकमा जिले के झीरम घाटी से पदयात्रा करते हुए 29 जनवरी को राजधानी रायपुर पहुंचे हैं, अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए आज 16 दिन हो गया है, हमारे पैरों में छाले पड़ गए हैं, हमारा खाद्य सामग्री समाप्त हो गया है, इतनी ठंड एवं बारिश में भी हमारा हड़ताल जारी है, लेकिन अभी तक शासन प्रशासन के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है और ना ही अभी तक शासन के द्वारा कोई सुविधा प्रदान किया गया है।
अभी सभी जिलों से लगभग 47 हजार स्कूल सफाई कर्मचारी हड़ताल पर शामिल हुए हैं। 8 जनवरी को हमारे संघ के द्वारा जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। हमारा एक सूत्रीय मांग है अंशकालीन से पूर्णकालीन करते हुए कलेक्टर दर पर वेतन एवं नियमितीकरण जो कि कांग्रेस सरकार के द्वारा जनघोषण पत्र में वादा किया था, और जब तक हमारी मांगे पुरा नही हो जाता है, तब तक हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ही रहेंगे। रविवार को अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों के द्वारा हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगते हुए अपने आर्थिक एवं मानसिक पीड़ा को रास्ते पर चल रहे लोगों को अवगत कराया। इस आंदोलन में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष धनीराम टांडिया, सचिव सरोज कुमार साहू, कोषाध्यक्ष डगेश्वर पटेल, कोरबा जिला अध्यक्षा पंचम दास जिला सचिव कन्हैया लाल राठिया, जिला उपाध्यक्ष लखन दीवान, मीडिया प्रभारी खिकराम कश्यप, उपाध्यक्ष गुलशन, जिला कोषाध्यक्ष गणेश राम , कटघोरा ब्लाक अध्यक्ष अश्वनी कुमार यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष अरुण दास महंत, पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक लखन दीवान, सचिव संतोष कुमार, करतला ब्लाक अध्यक्ष कवित्री देवी, ब्लॉक सचिव घसनिन बाई, कोरबा ब्लाक अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद, पाली ब्लाक अध्यक्ष कन्हैया पटेल, कोषाध्यक्ष बजरंग दास महंत , सचिव रहीम, बिराखन लाल, अनिता कंवर, मीना बाई, किरण बाई, सुक बाई,कामिनी सोनवानी आदि संकुल अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित है।
0 Comments