धान खरीदी केन्द्र मे चल रहा है गोरखधंधा ,बिचौलियो का नहले पे दहला....।



कोरबा/करतला(IBN-24NEWS)  प्रशासन द्वारा निर्धारित समय तक धान खरीदी की जा रही है । इस बीच व्यापारी वर्ग धान को इस जिला से उस जिला धान मंडी छोड़ना चालू हो गया है ...। इसका जीता जागता उदाहरण तहसील करतला जिला कोरबा से आने वाले धान खरीदी केन्द्र  बेहरचुवां का है जहां रायगढ़ जिले से जम कर धान आना शुरू हो गया है । रायगढ़ जिला से सुबह या शाम रात तक पीकप , माजदा मे धान से भरा हुआ गाड़ी आता है । जिला प्रशासन ने जब की जारी कर दिया है । 


दुसर जिला का धान खरीदी नही की जाएगी ।प्रशासन को शक मत हो इसलिए अब किसान, किसान के घर में धान को छोड़ दें रहे हैं । फड़ प्रभारी भी अन देखा कर रहा है ,क्योकि पैसे से आंख को बंद कर दिया गया है । रात तक मंड़ी मे धान की खरीदी की जा रही है । जब कि पांच बजे तक बंद किया जाना चाहिए । कोरबा जिला मुख्यालय का आखरी छोर है इसलिए बेहरचुवां धान खरीदी केन्द्र मे जम कर गोरखधंधा चल रहा है ....।

Post a Comment

0 Comments