कोरबा/कुसमुंडा(IBN-24NEWS) शांतिकुंज के स्वर्ण जयंती के अवसर पर प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन सात दिवसीय गायत्री परिवार कुसमुंडा में किया गया है ।
जिसमें श्री उदय नारायण जायसवाल के 77 वे जन्म दिवस के अवसर पर स्वागत द्वार व सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा का भी निर्माण कराया गया जिसका मुख्य अतिथि श्री बोधराम कंवर जी पूर्व विधायक कटघोरा विधानसभा, युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि ब्रम्हावादिनी बहन जी,उदय नारायण जायसवाल,श्रीमती विमला देवी जायसवाल,संजय जायसवाल, अंतराम डिक्सेना पूर्व नगर पालिका अधिकारी, राजेश यादव प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी भाजपा,दिनेश जायसवाल,अशोक यादव पत्रकार,गायत्री परिवार के साधक बंधु, कदम यादव, गजेंद्र सिंह ठाकुर जी जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा भाजपा, प्रेम जायसवाल जी के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।इस अवसर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री कंवर ने कहा जीवन में कोई एक ऐसा कार्य करें जो जीवन के लिए मूल्यवान हो।उदय नारायण जायसवाल जी ने कामदगिरी उद्यान में 25 सौ वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्य कर जीवन को धन्य कर लिया है यह हम सबके लिए प्रेरणा का विषय है।
इस अवसर पर मदन राठौर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, विजय जायसवाल,रोहित जायसवाल पार्षद नगर पालिका परिषद दीपका, राजू प्रजा पति,धरम तिवारी, घनश्याम यादव, गोपाल यादव जी पूर्व सांसद प्रतिनिधि,किशन जायसवाल, आलोक जायसवाल,सीताराम जायसवाल,पुनिता साहू,प्रो.राजा राम जायसवाल शासकीय ग्राम्य भारती विद्या पीठ हरदी बाजार, सन्तोष दास महन्त आदि इस गरिमा मय पल में उपस्थित थे।
0 Comments