ऑनलाइन पढ़ाई में भी फीस लेने में कमी नहीं कर रहे हैं शिक्षा के पुजारी।
संवाददाता-दिनेश निषाद
बिलासपुर/कोटा(IBN-24NEWS)विश्व में जब से कोरोना महामारी आया है तब से कई लोगों का काम-धाम चौपट हो गया है और कई लोगों का बिजनेस बढ़ गया है जिससे दिन दुगनी रात चौगुनी हो गई है इसमें सीधा सीधा फायदा कोटा के कुछ प्राइवेट स्कूल वाले उठा रहे हैं।
अब बच्चों के मां-बाप कैसे बताएं प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल को कि अभी दो पैसा भी कमाना मुश्किल हो गया है तो फिर बच्चों का फीस कहां से दे और तो और कोटा में कुछ प्राइवेट स्कूल ऐसे भी हैं जहां नहीं बच्चों के लिए प्लेग्राउंड है और ना ही लाइब्रेरी और ना ही बाउंड्री वॉल की सुविधा लेकिन फीस लेने की प्रक्रिया पूरी है।
जल्दी बड़ा खुलासा स्कूल का नाम और संचालक वा प्रिंसिपल सहित = पार्ट 2 में।
0 Comments