पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री चनेश राम राठिया जी के नाम पर "शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़" का नामकरण करने की मांग, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल महोदय जी को लिखा पत्र आदिवासी युवा नेता महेन्द्र सिदार।



जिला संवाददाता-महेन्द्र कुमार सिदार.


रायगढ़/धरमजयगढ़ (IBN-24NEWS) धरमजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिदार छ.ग.सर्व आदिवासी समाज ने की यशस्वी मुख्यमंत्री जी से मांग :- धरमजयगढ़ आदिवासी समाज की गड़ माना जाता है,और वही से छत्तीसगढ़ के आदिवासी दिग्गज नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री चनेश राम राठिया जी ने धरमजयगढ़ विधानसभा से कई बार विधायक रहे है, जो अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार में भी मंत्री रहे, स्वर्गीय श्री चनेश राम राठिया(पूर्व मंत्री) जी ने राजनीतिक से पहले अच्छे शिक्षक के साथ-साथ मिलनसार आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता भी रहे हैं। स्वर्गीय श्री चनेशराम राठिया पूर्व मंत्री जी के कार्यकाल में राज्य के साथ -साथ क्षेत्रीय की चहुमुखी विकास पर महत्वपूर्ण योगदान रहा है, उनके याद को संजोय रखने के लिए आज हमने प्रदेश के माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को मांग पत्र भेजा है। हमे भरोसा है की हमारे क्षेत्र के आदिवासियो की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी हमारे इस पत्र आग्रह पर जरूर ध्यान आकर्षित करेंगे,और हमारे पूज्य आदिवासी दिग्गज नेता,व  पूर्व मंत्री रहे स्वर्गीय.श्री चनेश राम राठिया जी के नाम पर शासकीय महाविद्यालय धरमजयगढ़ को, नामकरण करने पर विचार करेंगे।।

जो हमारे क्षेत्र की लिए गौरव की बात होगी।



हम इस विषय पर हमारे क्षेत्रीय लाडले विधायक माननीय  लालजीत राठिया (केबिनेट मंत्री दर्जाप्राप्त) महोदय जी से भी अनुरोध,और अपनी आग्रह करेंगे की हमारे क्षेत्र के आदिवासी समाज की भावनाओं को माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी तक पहुंचाएंगे।।

Post a Comment

0 Comments