विद्युत करेंट से मौत हुई मृतक के परिवार को एक करोड़ मुआवजा सरकार दे-राजेश यादव।

छात्रावास अधीक्षिका के ऊपर हत्या का मामला दर्ज तथा घटना की दण्डाधिकारी जांच हो।




महासमुंद(IBN-24NEWS) महासमुंद जिला के घटना पर भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम  योजना प्रभारी व महासमुंद लोकसभा के विस्तारक  रहे राजेश यादव ने  विद्युत करंट से छात्रा की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक करोड़, घायल छात्रा को 50 लाख मुआवजा  तथा छात्रावास अधीक्षक के ऊपर हत्या का मामला दर्ज  करते हुए दण्डाधिकारी जांच करने की मांग की है। 


      ज्ञात हो कि 26 जनवरी को तिरंगा झंडा उतारते  समय पटेवा छात्रावास कु. किरण दीवान पिता महरण दिवान 14 वर्ष निवासी उल्बा की विद्युत करेंट दुःखद मृत्यु हो गई थी। अन्य छात्रा कुमारी काजल चौहान 15 वर्ष जो घायल है उसकी स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। भाजपा नेता श्री यादव ने कहा है कि राज्य सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ₹ 5 लाख मुआवजा देकर  व छात्रावास अधीक्षक का को निलंबित कर इतिश्री कर ली है।भाजपा नेता श्री यादव ने कहा कि मृतक के परिजन को एक करोड़ तथा घायल छात्रा को 50 लाख  छत्तीसगढ़ सरकार मुआवजा दे तथा संबंधित छात्रावास अधीक्षक के ऊपर हत्या का मामला दर्ज हो। छात्रावास में झंडा उतारने के लिए बच्चों के ऊपर आश्रित होकर वहां के चपरासी तथा अन्य कर्मचारियों के ऊपर छात्रावास अधीक्षक के द्वारा उपकृत किया गया था सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह है वहां कार्यरत चपरासी,रसोइया,सुरक्षा कर्मी  घटना के समय इन लोग कहाँ थे?स्वयं अधिक्षिका कहाँ थी? यदि छात्रावास अधीक्षक संवेदनशील होती तो ऐसा दुर्भाग्य जनक घटना नहीं होती बड़ा ही दुख का विषय है कि पूरा दे गणतंत्र दिवस मनाया और शाम को छात्रावास अधीक्षका के लापरवाही के कारण बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को उस परिवार को  सहानुभूति प्रदान करते हुए एक करोड़,घायल छात्रा को 50 लाख मुआवजा दे।अधीक्षिका के ऊपर हत्या का मामला दर्ज करते हुए दण्डाधिकारी जाँच का आदेश जारी करवाएँ।

Post a Comment

0 Comments