पामगढ़ थाने के पास हुई दर्दनाक हादसा हादसे में ट्रक के चक्के में दबकर एक युवक की मौके पर हुई मौत।

संवाददाता - विकास शर्मा की खास रिपोर्ट

पामगढ़(IBN-24NEWS)थाना अंतर्गत मामला 

पामगढ़ थाना के पास मनका दाई मंदिर के समीप गुरुद्वारा के पास दोपहर 1:30 बजे धान से भरी  tata ट्रक क्रमांक CG04LE6474 



के चपेट में आने से बाइक सवार वाहन क्रमांक CG11AD 4345   में सवार युवक के मौके पर ही ट्रक के चपेट में आने से मौके पर  मौत हो गई इस घटना की सूचना मिलते ही थाना पामगढ़ के पुलिस मौके पर पहुंच कर मौके की जानकारी लेते हुए  मृतक का नाम हरीश पाण्डेय पिता स्व. रामकुमार पाण्डेय के रूप में हुई




निवासी सियूढ़ नवागढ़ के पास का रहने वाला है जिसे पंचनामा कर नजदीक के हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टेम के लिए भेजा गया

ट्रक को मौके पर पुलिस  अपने हिरासत में लेकर थाने में रखा गया आरोपी ड्राइवर मौके से ही ट्रक को वहीं छोड़कर फरार होगया आरोपी ड्राइवर के उपर अपराध दर्ज की गई



Post a Comment

0 Comments