ऊर्जाधानी संगठन ने दी चेतावनी 11 जनवरी से साइलो सीएचपी को कर देंगे अनिश्चितकाल के लिए बन्द....।
संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा/दीपका/गेवरा(IBN-24NEWS) आज उर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन के पदाधिकारियों और ठेका मजदूरों के साथ एसईसीएल प्रबंधन और नागार्जुन ठेका कंपनी के लिए गए फैसले के अनुसार नाराज भूविस्थापित ठेका मजदूरों ने अधिकारियों से मुलाकात कर वार्ता करने के उपरांत एसईसीएल प्रबंधन एवं ठेका कंपनी नागार्जुन को ज्ञापन सौंपा गया ।
संगठन के दीपका कार्यवाहक अध्यक्ष प्रकाश कोर्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि नूतन वर्ष के दिन 1 जनवरी दोपहर 1 बजे संगठन के पदाधिकारियों एवं समस्त किसान मजदूर के साथ प्रगति नगर मैदान पर बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लेकर एसईसीएल प्रबंधन और ठेका कंपनी नागार्जुन के अधिकारियों के साथ चर्चा कर पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार अभी तक शेष बचे हुए भूविस्थापित ठेका मजदूरों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है तथा एसईसीएल ठेका कंपनी के निराशाजनक कदम को देखते हुए संगठन और भूविस्थापित ठेका मजदूरों ने 11 जनवरी को अनिश्चितकालीन के लिए दीपका कोयला खदान के सीएचपी एवं साइलों को बंद करने की चेतावनी दी गई है ।
उन्होंने बताया कि गांव गांव में मजदूरों के साथ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा और साथ ही साथ अपने आंदोलन के लिए गांव गांव में नुक्कड़ सभा जुलूस पुतला दहन और अन्य कार्यक्रम आयोजित 6 दिनों के अंतर करने का आह्वान किया गया है मजदूर के परिवारों के सामने रोजी रोटी की संकट खड़ी हो गई है अपने समस्याओं को लेकर वृहद जनआंदोलन करने के लिए तैयार हैं ।
भूविस्थापित ठेका मजदूरों ने बताया कि एसईसीएल ठेका कंपनी नागार्जुन के गुर्गों द्वारा अनैतिक तरीके से मजदूरों को दबाव बनाया जा रहा है मजदूरों का कहना है कि मजदूरी ₹300 प्रति दर से देने की बात कही जा रही है और नहीं करने पर काम से निकालने की धमकी दिया जा रहा है जबकि शासन की ओर से मजदूरों की (एचपीसी) निर्धारित दर से पेमेंट का भुगतान किया जाना चाहिए लेकिन कंपनी द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है ।
ज्ञापन व वार्ता में प्रमुख रूप से गजेंद्र सिंह ठाकुर ललित महिलांगे राहुल जायसवाल अनसुइया राठौर संदीप कंवर संतोष चौहान बसंत कंवर भागीरथ यादव पवन कुमार यादव संतोष महिपाल बसंत कश्यप गोविंद कुर्रे राजू यादव रामकुमार केवट हरीश यादव महेंद्र कंवर अशोक यादव भुजबल बिझवार वीरपाल प्रजापति जयसिंह अर्जुन अयाम श्याम सुंदर धन सिंह जम्बेदास लक्ष्मी प्रसाद सुरेंद्र रमेश कश्यप प्यारेलाल रायसिंह अनेक लोग संगठन एवं भूविस्थापित ठेका मजदूर शामिल थे ।
0 Comments