ग्राम वन प्रबंधन समिति कोरबी का गठन किया गया।

 



कोरबा/सिंघिया(IBN-24NEWS) आज दिनांक 04/01/2022 को गांव वन प्रबंधन समिति कोरबी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्षता पुनीता राम सिंह कंवर के द्वारा किया गया। अध्यक्ष श्री इंद्रपाल सिंह कंवर एवं उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मनिया बाई एवं सक्रिय सदस्य के रूप में श्री महेश कुर्रे शिवनंदन सिंह संतोष पूरण कुमार चतुर भवन आदि लोग सक्रिय सदस्य सर्वसम्मति से बनाए गए, इस अवसर पर ड्यूटी रेंजर श्री एनके सोनी बीट गार्ड जहान सिंह कंवर नोडल अधिकारी आरके दुबे सहयोगी शिवप्रसाद एवं ग्राम पंचायत कोर बी से रोजगार सहायक श्री मुकेश कुर्रे वरिष्ठ पंच बुधवार सिंह उईके राम सिंह उईके एवं ग्रामीण कौशल ऑग्रे रामलाल इंद्र कुमार कुर्रे एवं बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments