तेंदुए की खबर से लोगों में दहशत का माहौल,बेलगहना मार्ग में प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा तेंदुआ...।


संवाददाता-जहीर जुनजानि


बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) बेलगहना शनिवार की शाम को 7:00 बजे बेलगहना और कुरदर मार्ग पर दो बच्चों के साथ एक तेंदुआ देखा गया और कुरदर से वापस आते हुए कार सवार लोगों ने कार की रोशनी में मोबाइल से तस्वीर खींची प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्यानिकी विभाग में कार्यरत गुलशन साहू कुरदर से वापसी होते समय रास्ते पर दो तेंदुए को घूमते हुए देखा उन्होंने अपनी कार की लाइट में ही मोबाइल से फोटो खींची है बेलगहना वन परीक्षेत्र और उसके आसपास के जंगल मे जाने से बचना चाहिए वही वन विभाग की टीम इस मामले से अनभिज्ञ है और रोज दौरा कर ग्रामीणों से पूछताछ कर तेंदुए और बाघ की जगह को ट्रेस करने में लगी हुई है वन विभाग को इसकी जानकारी नहीं है।

Post a Comment

0 Comments