संवाददाता-हीरा दास महंत
कोरबा (IBN-24NEWS) छतीसगढ़ में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे ( छः ग ) कर रही है तथा जनता की आवाज और बन रही है कोरबा जिला बिजली की नगरी कही जानी वाली जिला में हमे इतना महेगा बिजली बिल क्यों प्रदेश अध्यक्ष ने वर्तमान सरकार को घेरते हुए कहा कि कोरबा जिला से बिजली दिल्ली जाती है और दिल्ली में दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही तो यहाँ की सरकार की नीयत साफ नही है।
जब वहां दिल्ली में बिजली खरीद कर फ्री मिल सकती है तो (छः ग ) में क्यू नही दे रही है श्री कोमल उपेन्डी प्रदेश अध्यक्ष ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा है अब बदलाव की बारी है आम आदमी पार्टी नब्बे विधानसभा में चुनाव की तैयारी कर रही हैं और पूरे प्रदेश में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है और आने वाले भविष्य की बेहतर विकल्प की बात कही।
0 Comments