संवाददाता-जाहिर जुंजानि
बेलगहना(IBN-24NEWS) परसा पानी मे बड़ी लागत से कन्या छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है नियम को अनदेखा करते हुए ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा है प्री मैट्रिक आदिवासी छात्रावास के ठेकेदार अंशुल सिंह ठाकुर के द्वारा बिजली चोरी करते पाए जाने पर बिजली विभाग विजिलेंस टीम ने आज कनेक्शन किए गए बिजली के तार एवं बोर्ड को जप्त कर बिजली एक्ट के तहत कार्यवाही की गई मौके पर पहुंचे।
विद्युत विभाग के अधिकारियों को ठेकेदार ने बताया कि ऐसी ऑफिस से परमिशन लेकर हम हुकिंग तार लगाए हुए हैं जिस पर विद्युत विभाग की टीम ठेकेदार को कहां की ऑफिस आ कर जुर्माना पटाए करोना काल के बाद ठेकेदार के द्वारा तेजी से काम करने के चक्कर में गलत तरीके से काम करने में गुरेज नहीं करते।
0 Comments