बिर्रा जांजगीर-चांपा(IBN-24NEWS) श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी द्वारा आयोजित इनोवेटिव पाठशाला / अल्टरनेटिव एकेडेमिक कैलेंडर पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभाकक्ष जांजगीर में जिला शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कौशिक जिला समन्वयक श्री मणिलाल ब्राह्मनी की अध्यक्षता में ZIIEI/ IP/AAC के तहत इनोवेटिव पाठशाला व सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के अंतर्गत विद्यालय को रोल मॉडल स्कूल बनाने तथा कोरोनाकाल की अवधि में बच्चों की निरंतर पढ़ाई ऑनलाइन, ऑफलाइन एवं पैरेंटल गाइडेन्स के माध्यम से बच्चों को रोचक गतिविधि आधारित अनुभवात्मक शिक्षण के माध्यम से बच्चों को सिखाने के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु इनोवेटिव पाठशाला 21वी सदी के कौशल एवं गतिविधि आधारित आनंददायी शिक्षा के माध्यम से बच्चों को बेहतर तरीके से सीखने सिखाने के नवाचार करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उमेश कुमार दुबे को सम्मानित किया |
इस अवसर पर सहायक जिला कार्यक्रम समन्वयक हरिराम जायसवाल अरविंदो सोसाइटी के प्रशिक्षक श्री राजेश साहू, बीआरसी शक्ति ने सम्मान पत्र बधाई देते हुए कहा कि शिक्षकों की सराहना किये और साथ ही कहा कि अपने व आसपास विघालय को रोल मॉडल बनाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
इस सम्मान के लिए शिक्षक उमेश दुबे ने श्री अरबिंदो सोसाइटी व समग्र शिक्षा जांजगीर को सधन्यवाद ज्ञापित किया।
0 Comments