नगपुरा में खोंगसरा बनी विजेता....।


संवाददाता-जहीर जुनजानि


बिलासपुर/बेलगहना(IBN-24NEWS) कसई  बहरा नगपुरा में kpl कप का आयोजन रखा गया जिसमे खोंगसरा की टीम फाइनल पँहुच कर चपोरा की टीम को शिकस्त देकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।



आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मे जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सन्दीप शुक्ला ने आयोजन समिति एवम ग्रामवासियों को खेल एवम खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का आभार जताया और कहा कि कोटा विधानसभा में प्रतिभयों की कोई कमी नही है बस उचित मंच नही मिलने के कारण उनको आगे आने का मौका नही मिल पाता है किंतु अब गांव गांव में हो रहे आयोजनों से प्रतिभायों को निखारने का मौका मिल रहा है।

फाइनल मैच में पहली बैटिंग करते हुए चपोरा ने 90 रन बना कर खोंगसरा को बड़ा लक्ष्य दिया जिसे खोंगसरा की टीम ने 9 ओवर में पूरा कर लिया।

प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर कोटमी एवम चतुर्थ स्थान में बेलगहना रही।

आयोजन को सफल बनाने लाला निर्मलकर सरपंच अजय पैकरा,गजेंद्र पैकरा,कल्याण सिंह,शंकर मानिकपूरी,बाबूलाल पैकरा,पंचराम भानु,मोतीलाल एवम ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments